शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिन इलाकों में पानी भरा था, वहां 4 से 5 दिन तक मेडिकल टीमें लगातार तैनात रहें। किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने साफ-सफाई पर जोर देते हुए जिला पंचायत व नगर आयुक्त के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।