कोडरमा से दानापुर तक सीधी रेल यात्रा का लाभ यात्रियों को मिलने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने इस नए रूट पर ट्रेन सेवा शुरू की है, जो कोडरमा से बिहार शरीफ और राजगीर होते हुए सीधे दानापुर पहुंचेगी। यह नई रेल सेवा कोडरमा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि पहले उन्हें पटना जाने के लिए अन्य रास्तों का सहारा लेना पड़ता था।