सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव चकनहउ में गाली गलोज का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया विरोध करने पर उसे पीट कर घायल कर दिया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले का शांति भंग चालान किया। चकनहउ निवासी पीड़ित जंडैल सिंह पुत्र सरनाम सिंह ने कोतवाली में तेरे चक्कर बताया गांव का रहने वाला अमरपाल पुत्र राम भजन गाली गलौज कर रहा था।