पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन बरवाला के दिशा-निर्देशों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस हांसी ने यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्ती दिखाते हुए एक मोटरसाइकिल चालक का 21 हजार रुपए व एक बुलेट चालाक का 33 हजार रुपए का कुल 54 हजार रुपए का चालान किए है। यह कार्रवाई नजदीक बरवाला पुल नेशनल हाईवे-9 पर की गई।