तिसरी चौक पर वर्षो से बेकार पड़ी सुलभ शौचालय और मास्क लाइट खराब रहने की शिकायत मिलने पर भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने बुधवार की दोपहर एक बजे निरक्षण किए। तिसरी चौक स्थित भंडारी रोड में जिला परिषद से बनी सुलभ शौचालय के आस पास कचरा से भरा हुआ था।