सहजनवा तहसील में धान की फसल में समय से पूर्व बालियां निकलने की समस्या सामने आई है। कृषि उप निदेशक धनंजय सिंह ने सोमवार को भीमापार गांव में किसानों के खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री प्रकाश शुक्ला और देवेंद्र प्रताप सिंह के खेतों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।सरकारी बीज भंडार से वितरित 33 क्विंटल 'समा' धान का बीज लगभग 1000 एकड़ भूमि में बोया गया था।