गुना जिला अस्पताल में पांच दिनों से बेहोशी की हालत में एक अज्ञात व्यक्ति भर्ती था। 25 अगस्त देर शाम को समाजसेवी प्रमोद भार्गव ने बताया, व्यक्ति की पहचान मकसूदनगढ़ निवासी रामसिंह अहिरवार के रूप में हुई है। 25 अगस्त को बेटा कन्हैया पहुंचा उसने पहचान की। सीटी स्कैन कराई गई, गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल से बाहर रेफर किया है। व्यक्ति पिछले 5 दिनों से बेहोश है।