टोडाभीम के गांव खेड़ी गोपालपुरा,करीरी मेरडा में तेज बरसात के कारण बाढ़ के हालात हैं सड़के,खेत जलमग्न है गांव में पानी के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार सायं 4 बजे विधायक एसडीएम एवं विडीयो ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है विधायक ने सरकार के मिस मैनेजमेंट को इस हालात का जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से राहत कार्य हेतु मांग की है।