खरसिया–बरगढ़ खोल–धर्मजयगढ़ मुख्य मार्ग की हाल ही में हुई रिपेयरिंग महज 6 महीने में खराब हो गई। बरसात के बीच सड़क पर गड्ढे और दरारें उभर आई हैं। ग्रामीणों ने घटिया क्वालिटी और अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। मार्ग पर रोज़ाना आवागमन कर रहे लोगों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।