धार के रासमण्डल चौराहे पर जर्जर मकान बारिश में धीरे-धीरे गिर रहा। धार शहर के रासमण्डल चौराहे के समीप हरजीफलिया के कोने पर स्थित जर्जर मकान को गिराने का काम लगातार तीन महीने से अधिक समय से धीमी गति से चल रहा है। ठेकेदार अपने अनुसार काम कर रहे हैं, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों और गली-मोहल्लों से गुजरने वाले लोगों को भारी असुविधा हो रही है।