परबत्ता थाना क्षेत्र के गंगा घाट राका स्थित नदी से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक के शव की पहचान सियादतपुर अगुवानी पंचायत के खानुआ राका गांव निवासी बौधी यादव के 21 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है I पुलिस ने सबको अपनी कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम