बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के तियरा गांव में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। खेत में अज्ञात नवजात बच्ची को फेंक दिया गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव की संगीता देवी खेत में पहुंचीं और उसे सुरक्षित घर ले आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।