उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवतियों को टारगेट कर गैर समुदाय के बदमाश ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की। युवतियों के फोटो को एआई से अश्लील बनाकर वायरल भी कर दिया। जिसका युवती ने पूरी साहस के साथ विरोध किया और उभांव थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद आरोपी को अब पुलिस ढूंढ रही है।