राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने प्रदेश सरकार की ओर से सीनियर आईएएस ऑफिसर ओंकार शर्मा को दिए गए विभाग छीनने की निंदा की है। उन्होंने सरकार पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि ईमानदार अफ़सर ओंकार शर्मा के साथ गलत हुआ है। सरकार ईमानदारी से अधिकारियों को काम नहीं करने दे रही है। बाहरी लोगों को बढावा देकर प्रदेश में भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है।