विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि 132 केवी पनवाड़ी के उपकेंद्र में मेन बस में अनुरक्षण कार्य किया जाना है। जिसके चलते 31 अगस्त रविवार को शाम 6 बजे से 8 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे इस उपकेंद्र से जुड़े 33 केवी सब स्टेशन पनवाड़ी, महोबकंठ, भरवारा, जमाला, कुलपहाड़, सनसूर सोलर, स्प्रिलनर सोलर, के एम एनर्जी की आपूर्ति बाधित रहेगी।