धर्मशाला के डल स्थित दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को विशेष आयोजन हुआ, इस मौके पर SDM धर्मशाला मोहित रतन अपनी धर्मपत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की,उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस आयोजन के लिए पूरी तैयारी की गई थी, मगर लगातार बारिश और प्राकृतिक आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है,खराब मौसम का असर इस धार्मिक आयोजन पर भी पड़ा।