लगातार हो रही वर्षात के कारण सभी नदियों में पानी फुल चल रहा है। जिसके चलते बदायूं से होकर जाने वाली सोत नदी भी उफान पर है। अलापुर क्षेत्र के ककराला और मोहम्मदगंज मार्ग सोत नदी के उफान के चलते बंद हो गई है। गुरुवार दोपहर 12 बजे के लगभग स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोत नदी उफान होने कर कारण ककराला मार्ग के ऊपर कई फुट ऊपर पानी वह रहा है।