आशु क्रेशर द्वारा संचालित पत्थर खदान के विरोध में कोट गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को धरना प्रदर्शन करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है हमारे ग्राम कोट, में रमेश साहू व कमलेश साहू द्वारा संचालित आशु क्रेशर व पत्थर खदान के गहरीकरण के कारण हमारे गांव के लगभग 200 एकड़ जमीन कृषि योग्य नहीं रहा व गांव के तलाब, कुंआ, हेण्ड पंप का