हमीरपुर में हो रही तेज बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है। वही जिला के गांव हरनेड में डंगा खिसकने से रिहायसी मकान गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। हालांकि जानी कोई नुकसान नही पहुंचा है लेकिन पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। स्लेटपोश मकान के बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त होने से मालिक लवली को काफी नुकसान पहुंचा है तो अंदर रखा हुआ सामान भी दब गया है।