बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है। सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी ने बिना अनुमति के राजकीय शीशम के पेड़ों की कटान करा दी। यह घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम महोलिया में महोलिया माइनर के किनारे हुई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित अमानीगंज लकड़ी ठेकी से पूरी शीशम की लकड़ी बरामद कर ली।