गया कोर्ट के बाहर से मंगलवार की शाम 6 बजे 2 बाइक सवार उचक्कों ने 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य का स्टाम्प से भरा बैग लेकर फरार हो गया।सिविल लाइन थानाध्यक्ष मो.शमीम अहमद ने बुधवार की सुबह 11 बजे बताया कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया कि घटना में संलिप्त की पहचान कर छापेमारी की जा रही है।