नंदनपुर की गली नंबर 1के कुमरिहाना मोहल्ले में नाले पर हुए अतिक्रमण के चलते बारिश में होता है जल भराव आपको बतादे झांसी के नंदनपुरा वार्ड नंबर 35 गली नंबर 1 कुमरिहाना मोहल्ले में जलभराव की समस्या काफी समय से दूर नहीं हो रही है, जिसको लेकर मोहल्लेवासियों ने नगर निगम में कई बार शिकायत की है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।