सरना समिति उदयपुरा लातेहार के द्वारा करमा पर्व की डलिया को गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे विसर्जन किया गया। इस मौके पर बैग एवं पुजार के द्वारा अंतिम करमा पर्व की पूजा किया गया। साथ ही सरना समिति उदयपुरा के आदिवासी समाज के द्वारा सैकड़ो की संख्या में शामिल होकर पारंपरिक आदिवासी नाच गान कर करमा पर्व की डलिया को विसर्जन किया गया।