बरही प्रखंड के ग्राम दौरवा में रविवार दोपहर 3:00 बजे बज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गई। मृतक पशुओं के मालिक दौरवा निवासी राजू तिर्की एवं बद्री ऊरांव है जो गरीब किसान है। अचानक हुई इस घटना से दोनों परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि की खिरोधर यादव मौके पर पहुंचे।