जिला मुख्यालय की सड़कों पर बीती रात अराजक तत्वों ने खुलकर तांडव मचाया। अमरकंटक चौक से लेकर इंदिरा चौक तक खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए करीब 5 वाहनों के शीशे तोड़ डाले। आधी रात हुई इस हरकत से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया,पीड़ित वाहन मालिक सुबह थाने पहुंचे और कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।