आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित डेडकीया बड़ा गांव में खेतों में काम करने के दौरान किसान को जहरिले जानवर ने काट लिया परिजनों ने बताया कि लालचंद पुत्र रूपा निवासी डेडकीया बड़ा खेतों में काम करने के दौरान जहरिले जानवर ने काट लिया जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।