राजस्व पटवारी संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जमीन संबंधित रिकार्ड वर्ष 2017 से ऑनलाइन किया गया है, जिसमें नक्शा बटांकन, नामांतरण, न्यायालयीन प्रतिवेदन, डिजिटल हस्ताक्षर, खसरा बी वन प्रतिलिपी, फसल गिरदावरी शामिल हैं। फसल गिरदावरी का कार्य 1 अगस्त से प्रारंभ कर 30 अगस्त तक पूरा करना है। ताकि किसान अपनी उपज को सही समय पर पंजीयन कराकर विक्रय कर सके।