ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की रहने वाली महिला घर से दो दिनों से लापता थी जिसका शव ब्यौहारी रेलवे स्टेशन में ट्रेन की पटरी में दो हिस्सों में मिला है। पुलिस ने बताया कि महिला की ट्रेन से कटने से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में शनिवार शाम 4 बजे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।