खबर ब्लॉक तारुन के ग्राम पंचायत जाना की है, जहां जाना बाजार से मनियारपुर, दहलवा होते हुए मयंदीपुर गांव तक जाने वाली पक्की सड़क बद से बदकर हालत में है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, गड्ढो में बरसात का पानी भरने के चलते राहगीर गिरकर कई लोग चोटहिल भी हो चुके हैं, बुधवार की दोपहर में ग्रामीणों ने जर्जर हुए इस सड़क की मरम्मत की मांग किया है।