छत्तीसगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल 11वें दिन भी हड़ताल जारी है। बेमेतरा में कर्मचारियों ने बेमेतरा जय स्तंभ चौक एसडीएम कार्यालय के पास गुब्बारे उड़ाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा। एनएचएम कर्मचारी संघ के अनुसार हड़ताल के कारण जिला अस्पताल सहित विभिन्न पीएचसी सीएचसी आदि में काम प्रभावित है।