मंगलवार 9 सितम्बर शाम 6:00 बजे के आसपास जानकारी देते हुए बताया गया आज चांडिल तथा कपाली थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों में थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण अभियान में खनिज लदे वाहनों को रोककर उनके परिवहन कागज़ातों, मात्रा आदि की जांच की गई। इस क्रम में कपाली थाना अंतर्गत पुड़ीसिली (गौरी-सापड़ा) में अवैध पत्थर खनिज का प