नीमच के LIC रोड पर आज एक बेकाबू i20 कार (MP 09 CM 5966) ने जमकर तबाही मचाई. तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही इस कार ने होंडा शोरूम और LIC चौराहे के बीच पहले एक सांड को टक्कर मारी, फिर एक स्कूटी सवार युवती* को अपनी चपेट में लिया और आखिर में एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए खुद डिवाइडर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी।