झुंझुनूं जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजगढ़ पुलिस ने कस्बे में बड़ी कार्यवाही करते हुए शेखावाटी फोर्ट होटल से 5 लाख 45 हजार 430 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस दौरान मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हेमराज मीणा को मुखबीर से सूचना मिली कि शेखावाटी फोर्ट होटल में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है।