बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र खरखोली गांव के पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार शिवम और उनकी पत्नी ममता निवासी अलापुर गांव घायल हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।