भारतीय जनता पार्टी ने आज गुरुवार को डुमरिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। यह प्रदर्शन सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग, राजधानी रांची के नगरी क्षेत्र में रिम्स-2 के लिए किसानों की ज़मीन जबरन अधिग्रहण और राज्य में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ किया गया।