गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र मे एक ट्राला चोरी का मामला सामने आया है। कसरवल स्थित पवन फिलिंग स्टेशन के पास से चोर ट्राला लेकर फरार हो गए। ट्राला टड़वा खुर्द निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा का बताया गया है। उनका ट्राला खराब होने के कारण मरम्मत के लिए एजेंसी में रखा गया था। वाहन की पहचान के लिए इस पर तीनों तरफ नंबर लिखा हुआ था। साथ ही चारो ओर लाल पट्टी भी लगी थी।