सोनीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार शाम यमुना किनारे स्थित संवेदनशील गांवों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया और पुरानी गढ़ी के लोगों को खाद्य सामग्री भी वितरित की। उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय रहते प्रशासन द्वारा बनाए गए सेफ होम्स में शिफ्ट हो जाएं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे।