फरियादी राहुल पिता लालाराम धनगर व दिलखुश पिता शंकर लाल तंबोली की रिपोर्ट पर कुकडेश्वर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार किया जिसमें संदीप अठन्नी पिता सुरेश ,रवि पिता गोविंद निवासी कुकडेश्वर और एक नाबालिक आरोपी शामिल है।वही पुलिस ने चोरी की गई भैंसों सहित लोडिंग टेंपो जप्त किया ।