बिक्रमगंज थाना क्षेत्र स्थित धावा पुल के समीप आज सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। पटना से सासाराम आ रही भोले शंकर बस और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी है। जिनका विक्रमगंज करुणा अस्पताल में चल रहा है।