टोंक जिले में व बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश के चलते बनास नदी उफान पर है। जिला पुलिस ने बनास नदी में आए उफान के चलते चूली रपट पर दोनों तरफ मिट्टी डालकर आवागमन बंद किया है। साथ ही जिला पुलिस ने आमजन से बनास नदी की डाउनस्ट्रीम व रपट के तेज बहाव से दूर रहने की अपील की है।