रावमापा धनेत के बच्चों को बुधवार को पढ़ाई के लिए जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचना पड़ा। कई बच्चों ने खड्ड पार करने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया। उधर, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन की ओर से तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित ढंग से स्कूल आने-जाने की सुविधा मिल सके।