यातायात पुलिस ने आज नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में 1 लाख 65 हज़ार रुपये का चालान काटा गया है।सोमवार को यातायात थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में जानकी स्थान, महंथसाह चौक, किरण चौक मेहसौल चौक कारगिल चौक और डुमरा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।