आज सोमवार की सुबह उगते सूरज को जल देकर छठ मैया की पूजा का समापन किया गया। कल रविवार शाम के वक्त अस्त होते सूर्य को श्रद्धालुओं ने जल दिया था तो आज उदय होते सूर्य को जल दिया। यमुना किनारे भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यमुना के पानी में खड़े होकर छठ पूजा की।