शाहजहांपुर,जलालाबाद के मनोरथपुर सहसों बारी गांव में तीन दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हुआ 14 वर्षीय किशोर अरुण कश्यप गांव के स्कूल के शौचालय में छिप गया था। बीते दिन कि शाम उसे गांव के ही कुछ लोगों ने शौचालय से निकलता देख पकड़कर घरवालों के हवाले कर दिया।