नसीरपुर क्षेत्र में नगला पिपरानी गांव निवासी संजय नामक युवक पर 4 लोगों ने मामूली बात को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बचाव में आए उसके भाई को भी चोटें आईं। बताया गया है कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराकर 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।