गुमला पुलिस ने 1. 600 किलो ग्राम गांजा के साथ पंसो गांव निवासी अरुण बैठा उर्फ चाई को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। एस पी को गुप्त सुचना मिली की गुमला थाना क्षेत्र के नवनिर्मित टोटो थाना अंतर्गत पंसो गांव निवासी अरुण बैठा के घर में गांजा की खरीद बिक्री हो रही है। छापामारी के दौरान एक युवक फरार हो गया जबकि उसके पिता को पुलिस ने पकड़ लिया।