बारिश के इस सीजन में जिले में अब तक 981.5 मिमी यानी 38.6 इंच औसत बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा देवरी में 1292.7 मिमी पानी गिरा है। जबकि पिछले साल 26 अगस्त तक जिले में 1009.5 मिमी यानी 39.7 इंच बारिश हुई थी। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है। जिसकी तुलना में अब तक 79.7 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।