लखनादौन विकासखंड के लखनादौन थाना अंतर्गत ग्राम सारस ढोल निवासी धर्मेंद्र पटेल कि आखिरकार मृत्यु हो ही गई। दरअसल धर्मेंद्र बीते दिनों सरकारी अस्पताल लखनादौन के सरकारी क्वार्टर में पुताई कर रहा था और पुताई के दौरान वहां रस्सी टूटने की वजह से नीचे गिर गया। जिसकी बात उसने आज दम तोड़ दिया।