पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहाब के यौम-ए-पैदाइश यानि जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार की शाम 4:30बजे ईदगाह के मैदान से सुन्नी उलेमा बोर्ड के बैनर तले जूलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। हाथी घोड़े के साथ जुलूस की शुरुआत ईदगाह के मैदान से की गई और नीमारंग, खैरा मोड़ होते हुए पुन: ईदगाह पहुंच कर इसका समापन हुआ।