पूर्णिया जिले में बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह के द्वारा तथा जिलाधिकारी अंशुल कुमार के मौजूदगी में गुरुवार को शाम के लगभग 4 बजे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत के०नगर के चूनापुर पुल में पथ की लंबाई 0.600 मीटर तथा राशि 100.490 लाख लागत एप्रोच पथ का निर्माण कार्यराम्भ एवं शिलानाश किया गया।इस मौके पर कई अन्य लोग मौजूद